Posts

Showing posts from July, 2018

अब खत्म हो लोकपाल का इंतजार

Image
राज एक्सप्रेस भोपाल। लोकपाल (Lokpal Bill)की नियुक्ति को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को समयबद्ध प्रगति की जानकारी 10 दिन के भीतर शपथ-पत्र के जरिए देने को कहा है। लोकपाल की नियुक्ति का रास्ता साफ  कर न्यायालय ने लोकतांत्रिक व्यवस्था के हित में बड़ा काम किया है। अब सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि जो काम चार साल से अटका पड़ा है, उसे पूरा करे और भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की जो मंशा है, उसे भी पूरा करे। लोकपाल की नियुक्ति को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने केंद्र सरकार को समयबद्ध प्रगति की जानकारी 10 दिन के भीतर शपथ-पत्र के जरिए देने को कहा है। दरअसल साढ़े चार साल पहले लोकपाल कानून बन जाने के बावजूद भी लोकपाल की नियुक्ति नहीं हो पा रही है। नियुक्ति न हो पाने की पृष्ठभूमि में वर्तमान लोकसभा में विपक्ष के नेता के नहीं होने का तर्क सरकार अदालत को दे रही है। लोकपाल नियुक्ति की जो प्रक्रिया है, उसमें विपक्ष के नेता को भी एक सदस्य के रूप में शामिल किया जाना है। दरअसल 2014 के आम चुनाव के बाद लोकसभा का जो गणित बना है, उसमें किसी भी दल के पास विपक्षी दल की हैसियत नहीं है। विपक्षी दल नहीं है

अब विवाद छोड़ें एलजी व सीएम

Image
राजएक्सप्रेस, भोपाल। सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने दिल्ली के बॉस पर फैसला सुनाते हुए केजरीवाल और एलजी (LG Vs Delhi Government)दोनों को उनके अधिकारों की याद दिलाई है। अब जबकि कोर्ट ने साफ कर दिया है कि दिल्ली का बॉस कोई नहीं है, तो प्रतिष्ठा का लड़ाई पीछे छोड़ काम पर ध्यान हो। दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच 2015 से ही चली आ रही अधिकारों की जंग को लेकर आज देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया। दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले से उलट सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि उपराज्यपाल दिल्ली में फैसला लेने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं, एलजी को भी कैबिनेट की सलाह के अनुसार ही काम करना होगा। सरकार बनाम उपराज्यपाल के बीच विवाद जगजाहिर है। हर मामले में दिल्ली सरकार उपराज्यपाल के माध्यम से केंद्र सरकार पर हमला करती रही है। हाईकोर्ट ने अगस्त 2016 में दिए फैसले में स्पष्ट कर दिया था कि दिल्ली देश की राजधानी है और केंद्र शासित होने के चलते उपराज्यपाल ही दिल्ली के बॉस हैं। उनकी अनुमति जरूरी है। इस फैसले के बाद अधिकांश मामले में दिल्ली सरकार के पर कट गए और उपराज्यपाल व दिल्ली सरकार के बीच विवाद

बुराड़ी: तंत्र-मंत्र या फिर षडयंत्र

Image
राजएक्सप्रेस, भोपाल। देश की राजधानी दिल्ली स्थित बुराड़ी (Burari Case)के संतनगर में एक ही परिवार के 11 लोगों की सामूहिक आत्महत्या की थ्योरी अब उलझती जा रही है। घर से मिले रजिस्टर के आधार पर पुलिस इस घटना को तंत्र-मंत्र से जोड़कर देख रही है, तो परिवार वाले इस घटना के पीछे षडयंत्र का दावा कर रहे हैं। जो भी हो, इसका जवाब आने वाले दिनों में मिलेगा। मगर अभी तो यह घटना हम सभी के लिए एक सबक बनकर आई है, जो तंत्र-मंत्र या अंधविश्वास के खिलाफ सभी को जागृत करती है। देश की राजधानी दिल्ली स्थित बुराड़ी (Burari) के संतनगर में गत दिनों एक ही परिवार के 11 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का जो घरेलू मंजर सामने आया था, उससे हर संवेदनशील व्यक्ति का दिल दहल गया कि आखिर यह क्या हो गया? अमूमन, अपराध की भी राजधानी समझी जाने वाली दिल्ली में अब यह कौन सी नई शातिर परंपरा शुरू हो गई कि चाह कर भी दिल्ली पुलिस के लंबे हाथ उस शातिर व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाएंगे जो इस घटना का असली मास्टर माइंड होगा। हालांकि, रोज बदल रहे घटनाक्रम में कभी पुलिस की थ्योरी सामूहिक सुसाइड तो कभी किसी तांत्रिक बाबा की ओर घ

बुराड़ी की घटना के मायने बेहद गंभीर

Image
राजएक्सप्रेस, भोपाल। देश में अंधविश्वास की जड़ें कितनी गहरी हैं यह बुराड़ी की घटना (Burari Case)से एक बार साबित हो गया है। इसी तरह का एक मामला कुछ वर्षों पहले राजस्थान में सामने आया था। सवाल है कि आखिर हम सही-गलत की पहचान को लेकर आज तक दुविधा में क्यों फंसे हुए हैं? राष्ट्रीय राजधानी या देश के किसी और हिस्से में आत्महत्या की घटनाएं पहले भी होती रही हैं। मगर एक ही परिवार के 11 सदस्यों की आत्महत्या ने पूरे देश को जरूर सकते में डाल दिया है। संत नगर के बुराड़ी में हुई इस सामूहिक आत्महत्या का केस इससे पहले शायद ही देखा गया हो। आम तौर पर आत्महत्या करने की वजह तनाव या पैसे की तंगी होती है। कई बार किसी बेहद करीबी शख्स की मौत या लंबी बीमारी से भी परेशान होकर लोग आत्महत्या कर लेते हैं। हालांकि, परिवार के 11 सदस्यों की आत्महत्या में अब तक मिली जांच में पता चला है कि परिवार ने शायद तंत्र-मंत्र के प्रभाव में आकर ऐसा कदम उठाया। इस मामले ने 29 सितंबर 2013 के उस मामले की याद ताजा कर दी है, जिसमें राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुर सिटी में तीन बच्चों समेत परिवार के सभी आठ लोगों ने होली से