धनकुबेरों की सबसे चहेती टाउनशिप है एंबी वैली


सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की पुणो स्थित एंबी वैली को नीलाम करने का आदेश दिया है। निवेशकों को लौटाने के लिए पांच हजार 92 करोड़ रुपए 13 अप्रैल तक जमा करने में नाकाम रहने पर यह आदेश आया है। कोर्ट का आदेश आने के बाद हमेशा से चर्चा में रहने वाली यह प्रॉपर्टी एक बार फिर खास हो गई है। सहारा समूह द्वारा बनाई गई यह टाउनशिप अपनी डिजाइन और अत्याधुनिक सुख-सुविधाओं के चलते धनकुबेरों को आकर्षित करती रही है। खूबसूरत वादियां, लेक और लग्जरी बंगलों के अलावा एंबी वैली में एक और खास बात वहां का रनवे है। यह प्राइवेट रनवे है, जिसे सहारा ग्रुप द्वारा बनाया गया है। इस टाउनशिप में कई वीआईपी लोगों के बंगले हैं, जो प्राइवेट जेट रखते हैं। एंबी वैली लोनावाला से 23 किमी की दूरी पर मुंबई-पुणो हाईवे पर स्थित है। यहां से पुणो 87 और मुंबई 120 किमी दूर है। पहाड़ पर कुल 10 हजार 600 एकड़ में यह टाउनशिप बनाई गई है। एंबी वैली में लग्जरी बंगलों के अलावा गोल्फ कोर्स, स्पैनिश कॉटेज, इंटरनेशनल स्कूल, प्ले ग्राउंड, फॉच्यरून फाउंटेन है। यहां वाटर स्पोर्ट्स के अलावा एडवेंचर स्पोर्ट्स के इवेंट्स भी होते हैं। स्काई डाइविंग जैसी फैसिलिटी भी यहां दी जाती है। एंबी वैली को आकार देने में सहारा के मालिक सुब्रत रॉय ने कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। एंबी वैली उस समय सुर्खियों में आ गई थी, जब भारतीय रेग्युलेटर ने पाया कि कंपनी लगातार छोटे बचतकर्ताओं से पैसे जुटा रही है। इस पैसे को दो क्रेडिट कोऑपरेटिव के माध्यम से ग्रुप के बड़े प्रोजेक्ट्स में से एक में निवेश किया गया था। एंबी वैली में कई सितारों के अपने बंगले भी हैं, इसमें क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक के कई नामचीन चेहरे शामिल हैं। वर्ष-2003 विश्वकप के बाद एंबी वैली में सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, सौरव गांगुली समेत पूरी क्रिकेट टीम को सात कमरों का डीलक्स अपार्टमेंट दिया गया था। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और उनकी बहू ऐश्वर्या राय का बंगला भी इस टाउनशिप में है। एंबी वैली के गोल्फ कोर्स में बॉलीवुड की कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। बेहतरीन सुविधाओं से लैस यह गोल्फ कोर्स टाउनशिप को खास बनाता है।

Comments

Popular posts from this blog

झंडे की क्षेत्रीय अस्मिता और अखंडता

नेपाल PM शेर बहादुर देउबा का भारत आना रिश्तों में नए दौर की शुरुआत

देश में जलाशयों की स्थिति चिंतनीय, सरकार पानी की बर्बादी रोकने की दिशा में कानून बना रही है